हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज, हाथरस में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता सप्ताह के द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृखंला में आज पोस्टर एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम सड़क सुरक्षा रही। जिसमें 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में डा. सुनन्दा महाजन, डा. सी.एस. रावल एवं डा. मो. दानिश रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्णा भारद्वाज, बी.एससी. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सुधा, बी.काॅम. प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान अंशू, एम.ए. प्रथम वर्ष हिन्दी ने प्राप्त किया।
इसी कड़ी में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णायक मण्डल के रूप में डा. दीपा ग्रोवर, डा. शालिनी अग्रवाल एवं डा. प्रीति वर्मा, वाणिज्य रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका वार्ष्णेय, रेशम ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान हुलसी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. कृष्णानन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए साहित्यिक के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डा. संदीप बंसल, डा. राजेश कुमार वाणिज्य, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. एम.पी. सिंह, डा. वीरेश कुमार, डा. रमा शर्मा, डा. विमलेश, डा. संतोष कुमार, डा. पी. चौधरी, डा. पिकी रानी, श्री अरूण गुप्ता, राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश शर्मा, ईशांत शर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, योगेश कुमार, के.के. शर्मा, बृजकिशोर, हेमन्त गौतम आदि उपस्थित रहे।