कानपुर। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बूथों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के लिए किदवई नगर के वेडिंग बेल गेस्ट हाउस में भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्य पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि 70 वर्षों में भी जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पायीं। उसे योगी सरकार ने केवल 4 साल में कर दिखाया। किदवईनगर विधानसभा में चार सालों में कराये गये कार्यों की पुस्तिका का विमोचन होते ही कार्यकर्ताओं की तालियों से हॉल गूँज उठा। विधायक महेश त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं के सामने पिछले चार वर्षों में किदवई नगर विधानसभा में कराए गए, विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने किदवईनगर विधानसभा में लगभग तीन सौ पचास करोड़ रुपये के कराये गए विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानपुर दक्षिण के लोगों की बहुत पुरानी मांग पर पुरानी मौरंग मंडी केशव नगर में 100 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल दक्षिण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। अस्पताल के निर्माण से कानपुर ही नहीं आसपास के जनपदों के लोगों को भी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे निवेदन पर अस्पताल के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है। शीघ्र ही सौ बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं विधायक निधि द्वारा 700 परिवारों को 14 करोड़ रुपए से आर्थिक मदद दी गयी। ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों की बहुत पुरानी माँग पर अब अति शीघ्र मुख्य मार्ग का 16 करोड़ रुपये से सी सी सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा मां बारा देवी मंदिर व आसपास क्षेत्र का 49.35 लाख रुपए से सुंदरीकरण के पत्थर का लोकार्पण भी किया। इसी तरह छावनी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन भी भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्या पटेल की अध्यक्षता में होटल आर के गैलेक्सी जीटी रोड में संपन्न हुआ। छावनी विधानसभा में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने छावनी विधानसभा में किए गए विकास कार्यों का विवरण कार्यकर्ताओं के सामने रखा ।कार्यक्रम में बड़ी एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने लाइव सुना। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी संजय कटियार, शैलेंद्र त्रिपाठी, शिवराम सिंह,मनीष त्रिपाठी, गणेश शुक्ला, अर्चना आर्य, रघुनंदन भदौरिया, एसीएम प्रथम आर पी वर्मा, एसीएम द्वितीय अमित राठौर, गिरीश बाजपेई, अखिलेश अवस्थी, संजय पासवान, अमित मल्होत्रा, अमरीश जायसवाल, मनोज पंत, रामशंकर वर्मा, गुड्डू बाजपेई आदि उपस्थित रहे।