हाथरस। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए 180 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत सदर विधायक हरीशंकर माहौर के प्रयासों से दाऊजी महाराज के ऐतिहासिक मंदिर के विकास के लिए 48 लाख 29 हजार रूपये जारी किए हैं। जिससे दाऊजी महाराज के मंदिर का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग के द्वारा किया जाएगा और आज सदर विधायक द्वारा दाऊ मंदिर पर सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। पूरे प्रदेश में आज दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास एक साथ किया गया। जिसमें सदर विधायक हरीशंकर माहौर की उपस्थिति रही और सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने भी शिलान्यास स्थल दाऊजी मंदिर पर नारियल फोड़ कर मुहूर्त किया। सदर विधायक ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में अभी विकास के और भी स्थान हैं। जिनका विकास कराया जाएगा। धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने भी विधानसभा क्षेत्र के अन्य ऐतिहासिक स्थलों की सूची मांगी है। उन स्थानों का भी चयन कर पर्यटन विभाग द्वारा विकास कराया जाएगा।
मंदिर दाऊजी महाराज के प्रांगण में आज एक वृहद कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, हरीश शर्मा एड., डीजीसी प्रमोद शर्मा एड., जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, सत्यपाल सिंह मदनावत, मुन्ना सिंह एड., धर्मेंद्र उपाध्याय, रमेश राजपूत, संजय सक्सैना, प्रदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, अर्जुन बाल्मीकि, शिवशंकर गुलाटी, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, श्रीभगवान सभासद, मोहन पंडित, जितेंद्र कुमार, हरीश चंद्र, भूपेंद्र कौशिक, विवेक गुप्ता, अमित भौतिका, नीरज सिंह, निशांत उपाध्याय सभासद, नरेंद्र प्रेमी, राजेश गुड्डू, मदन फौजी, ज्ञानेंद्र शर्मा एड., भगवानदास माहौर, प्रदीप शर्मा सभासद, नारायण लाल सभासद, डा. ललितेश शर्मा, पंकज मदनावत, विपुल सिंघानिया, अशोक गोला, मूलचन्द्र वार्ष्णेय आदि मौजूद थे|