Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाइक गाय से टकराई, चालक घायल

बाइक गाय से टकराई, चालक घायल

हाथरस। मुरसान सादाबाद मार्ग स्थित पटा चौराहा पर आज सुवह बाइक सवार गाय से टकरा गया। गम्भीर रूप से घायल को बागला अस्पताल लाया गया, जिसको अलीगढ़ रेफर कर दिया है। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भकरोई निवासी हरेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश आज सुबह लगभग पांच बजे बाइक से सादाबाद जा रहा था। पटा चौराहा पर पहुँचते ही सामने से अचानक गाय आ गई, जिससे बाइक टकराई और फिसल गई।