सिकन्द्राराऊ, हाथरस। केंद्र व प्रदेश सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने विकास खण्ड हसायन में लोगों को आवास एवं अन्य सरकारी सुविधाओं के चेक वितरित किए। चेक पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान राणा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में लोगों के बीच विश्वास पैदा हुआ है। कृषि क्षेत्र में विकास के लिए फसल बीमा योजना, गरीबों के उत्थान के लिए जन धन योजना, आवास योजना आदि की शुरूआत की गई है। जिससे लोगों को बड़ा फायदा हो रहा है। माफियाओं ने किसान, गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा किया। भाजपा सरकार में अब किसानों की भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। मोदी सरकार की ओर से विकास परक योजनाऐं शुरू की गई। प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत अभियान, किसान विकास पत्र आदि योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर सुनील गुप्ता, विपिन लाल, नीरज वैश्य, शिव प्रताप सिसोदिया, नितिन पुंढीर, यादराम सिंह छोकर, अनिल ठाकुर, रिंकू ठाकुर, लोकेश जादौन, सचिन सिंह, सचिन पुंढीर, राजेन्द्र सूफी, बीडीओ नरेंद्र नाथ, एडीओ उदय प्रताप सिंह, राजवीर सिंह कुशवाहा, शिशु पाल सिंह, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।