हाथरस। जैन समाज द्वारा नयाबांस दिगम्बर जैन कमेटी के मंत्री धीरज कुमार जैन के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते नयाबांस पर एक प्रवेश द्वार बनाये जाने की मांग रखी गयी।
उल्लेखनीय है कि नयाबांस में एक बहुत ही पुराना जैन मंदिर है जिसमे दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और वहीं एक चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन विद्यालय और जैन बगीची भी है। जहां जैन मुनि और साधुओं का आगमन भी होता है। इसको लेकर जैन समाज द्वारा आज एक मांग उठाई गयी कि उस रास्ते पर एक मुख्य प्रवेश द्वार बनवाया जाए। जिसके लिये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही प्रवेश द्वार बनवाया जाएगा और ग्राम में स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा की जाएगी।
इस मौके पर सरंक्षक महेश चंद्र जैन, अरविंद कुमार जैन अध्य्क्ष, मनीष जैन उपमंत्री, अनूप जैन प्रचार मंत्री, अतुल कुमार जैन, अमन जैन, पं. विशाल जैन, बीना जैन, हिमांशु जैन, उषा जैन, पदम चंद्र जैन, महेंद्र कुमार जैन, शिवम जैन, आकाश जैन, मन्नू जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, रतन जैन, चंद्रप्रकाश जैन, राकेश जैन, पिंकी जैन, नीतू जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, रेखा जैन, राजेन्द्र जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन, रानू जैन आदि उपस्थित थे।