राज्य सभा सांसद ने नवनिर्मित मरीज पंजीकरण एवं दवा वितरण कक्ष का किया शुभारम्भ
टूंडला,फिरोजाबाद। राज्य सभा सांसद डा. अनिल जैन शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मरीज पंजीकरण कक्ष तथा दवा वितरण काउन्टर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होने जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सिनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने कोविड वैक्सिनेशन लगाने वाली वृद्व महिला से जानकारी ली। उनसे पूछा की वैक्निेशन से कोई परेशानी तो नही हुई। महिला ने बताया कि कोई परेशानी नहीं हुई है। इसके लिए वृद्व महिला ने राज्य सभा सांसद को आर्शीवाद भी प्रदान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी। राज्य सभा सांसद ने कहा कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी के विरूद्ध एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है। हमारा दायित्व है कि हम लापरपवाही न बरतें, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न जाए। उन्होने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को वैक्सिनेशन कार्य पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए। तथा मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं से भी वैक्सिनेशन कराए जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा उनके अनुभवों को सांझा किया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ट एवं मेडिकल काॅलेज प्राचार्या डा. संगीता अनेजा से भी जन सामान्य को उपलब्ध कराई जा रही , स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।