फिरोजाबाद। राज्यसभा सांसद एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी डा. अनिल जैन ने भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन प्रभावी हथियार है। देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सब को कोविड टीकाकरण अभियान में भी सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को चरितार्थ करना है। साथ ही कहा कि भारत बायोटेक एवं सीरम की वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा। भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है। हमें कोरोना की इस उभरती हुई दूसरे चरण को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु पूरी सक्रियता के साथ जनजागरण अभियान के तहत प्रचार प्रसार करें। वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया टीम व आईटी टीम सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर घर-घर जाकर जनसंपर्क कार्य करें। ताकि इस कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाया जा सके। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को पूरे देश भर में सफल बनाया जा सके। इस दौरान महापौर नूतन राठौर, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, नानक चन्द्र अग्रवाल, डॉ रामकैलाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महेश राजपूत, वृन्दावन लाल गुप्ता, दीपक चैधरी, देवेश भारद्वाज, राजेश चौहान, केके गांधी, केशव फौजी, रामनरेश कटारा, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डा. एसपी लहरी, संजय कुशवाह, आनन्द अग्रवाल, राधेश्याम यादव, विशलमोहन यादव, देवेश भारद्वाज, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहें।
Home » मुख्य समाचार » राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं को टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए दिए मूलमंत्र