फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियो को चार माह से वेतन नहीं मिला। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। जिला एसएनएम चिकित्सालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले 4 माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। उनके सामने नजदीक आ रहे होली पर्व को मनाने के लिए माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई है। जिला एस एन एम चिकित्सालय जो वर्तमान में राजकीय मेडिकल महाविद्यालय से संबद्ध है। इस चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में प्राइवेट कंपनी ए स्क्वायर और जेएमडी ने ठेके पर स्वास्थ्य कर्मी रखे हैं। कर्मचारियों को कंपनियां समय से वेतन नहीं दे रही हैं। जिसके चलते कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। होली का त्यौहार सिर पर है। ए स्क्वायर कंपनी द्वारा जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज करीब 304 कर्मचारियो की नियुक्त की गई है। जिनमें 176 स्टाफ नर्स, 70 वार्ड बॉय, 36 क्लर्क, 8 ओटी टेक्निशियन और 14 लैब टेक्नीशियन है। जेएमडी कंपनी द्वारा लगभग 65 कर्मियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन उक्त दोनों कंपनियों ने पिछले 4 माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया है।