Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते पांच लोगों को धरा

पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते पांच लोगों को धरा

फिरोजाबाद।  बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से नकदी तथा ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने नसीरपुर स्थित खाली प्लाट मे दबिश देकर पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस को देख वह लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के नाम रामसेवक उर्फ युवराज पुत्र सीताराम, मेघ सिंह पुत्र हरि सिंह, भगवान सिंह पुत्र रामलाल निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर, अशोक पुत्र कालीचरण तथा मनोज पुत्र सत्य कुमार बताए है। पुलिस ने उनके पास से 7080 रूपए तथा तास की गड्डी बरामद की है।