Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने भीमनगर में रखी हाॅटमिक्स निर्माण कार्य की आधारशिला

महापौर ने भीमनगर में रखी हाॅटमिक्स निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद।  महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 4 व 31 भीमनगर रोड पर हिमायुपूर चौराहे से फतेह सिंह की टाॅल तक हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली लगभग 37 लाख रूपए की धनराशि से करायां जाएंगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को उक्त निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इससे पूर्व महापौर ने वार्ड नं. 6 मोहल्ला आजाद नगर में मालगोदाम के सामने वाली मेन रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय क्षेत्रीय पार्षदगण रामकली एवं सुनील मिश्रा, पार्षदगण विजय शर्मा, नरेश कुमार, गेंदालाल राठौर, संतोष राठौर एवं सुभाष यादव, कार्यकर्तागण विनोद कुमार ‘टिल्लू’, अमन मिश्रा, रामनाथ गुप्ता, राजकुमार करदम्ब, धर्मेंद्र गोस्वामी, अमन तिवारी, वैभव राजौरिया, प्रशांत तिवारी, अमन यादव, मुन्नेश, ईलू राठौर, ओमवीर, प्रदीप, नागेंद्र, सचिन कुमार एवं अनमोल आदि मौजूद रहे।