कानपुर। डेंटल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश की ओर से आज एस एस बैंकट हॉ, विकास नगर कानपुर में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे (विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस ) के अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे मुख के स्वास्थ्य के विषय पर परिचर्चा की गयी । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ० स्मिता जोशी ने बताया कि अगर आप अपनी मुंह की सफाई सही ढंग से नहीं करते हैं। तो यह लापरवाही कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है ।ओरल हेल्थ यानी आपके मुंह की सेहत का आपके ओवरऑल सेहत पर भी असर पड़ता है। और मुंह की ढंग से सफाई न करने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, धमनियों में कड़ापन आनाए खून के थक्के जमना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । डॉ० पलक सिंह ने बताया कि अगर आपके मुंह और दांतों में प्लाक मौजूद हो तो ये प्लाक मुंह के जरिए हृदय तक, धमनियों और रक्तवाहिकाओं तक भी पहुंच सकते हैं। यही प्लाक रक्तवाहिकाओं में जमने लग जाते हैं। इस वजह से धमनी में रुकावट आती है और खून के थक्के जम जाते हैं । इस कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर जैसे गंभीर हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है । डॉ0 दिव्यांशु यादव ने बताया कि मसूड़ों की बीमारी और कैंसर के बीच लिंक पाया गया है । मसूड़ों की बीमारी की वजह से पैनक्रियाटिक कैंसर और भोजन की नली में होने वाला ओरोफैरिंजियल कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है। लिहाजा अपने मुंह की सफाई अच्छी तरह से करें ताकि भविष्य में आप कैंसर की बीमारी से बच सकें । संगोष्ठी में एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित डॉ अंशुल श्रीवास्तव,डॉ अनीषा पाण्डेय,श्रेया दूबे, तुहिना मित्रा,स्नेहा ओझा,सुकृति राज इत्यादि सदस्य मौजूद रहे ।