Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ

मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ

फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से पूरे देश और दुनिया में चलाए जा रहे हैं मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पोर्ट्स के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई गई।  हंस सत्संग मंदिर फिरोजाबाद की प्रभारी साध्वी सुधा बाई एवं साध्वी मदालसा बाई, साध्वी शिवा बाई के नेतृत्व में मिशन एजूकेशन के तहत बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पॉट के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पं. मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग, शिक्षक हिमांशु शर्मा, सुनीता यादव, उर्मिला राठौर, शिवशंकर, शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को सभी विषय की जानकारी दी। इस दौरान लगभग 60 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की।