Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने आयुष चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने आयुष चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव के समीप बन रहे आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां गुणवत्ता में कुछ कमी मिली उस मामले में पीडब्लूडी के अधिशाषी अधिकारी को इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच आख्या तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जबकि जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा बनाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्र की लागत लगभग 8 करोड़ रूपये है जिसे 17 अगस्त 2020 तक पूर्ण होने के निर्देश थे, किन्तु निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा 30 जून 2021 तक यह काम पूर्ण करने की बात कही है। जबकि कोरोनाकाल के दौरान आयुष विभाग द्वारा 50 बेड के इस स्वास्थ्य केन्द्र के शुभारंभ के दौरान मरीजों को काफी राहत मिल सकेंगी। यही नही जहां एक ओर स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य को अंतिम गति दी जा रही है। वही जिलाधिकारी ने इसकी व्यवस्था एवं स्टाफ की तैनाती आदि के भी निर्देश दिये गये है ताकि काम पूर्ण होते ही इसे तत्काल संचालित किया जा सकेे। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि निरीक्षण में यदि किसी भी प्रकार की खामियां मिली तो दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी।