Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किला गेट नगला बेलनशाह तक पूरा हुआ सड़क निर्माण कार्य

किला गेट नगला बेलनशाह तक पूरा हुआ सड़क निर्माण कार्य

हाथरस। किला गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में काफी समय से चली आ रही मांग किला गेट सूरजोबाई स्कूल से नगला बेलनशाह तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया है | सड़क निर्माण को देखकर क्षेत्र की जनता में काफी ख़ुशी देखी गई। वहीँ इस मौके पर वार्ड नम्वर 21 के सभासद अजय राज द्वारा सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान स्थानीय जनता ने सभासद की सड़क निर्माण कार्य के प्रयासों की प्रशंसा की। वहीँ सभासद ने कहा कि वार्ड नम्वर 21 के विकास के लिए वो निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान आकाश शर्मा सह संपादक मदर लेंड वॉइस वीरेंद्र कुमार, मुकुन्दीलाल, दिलीप कुमार डब्बू, पप्पू माहौर, मनोज कुमार, राष्ट्रीय कवि मामा हाथरसी, दयाल बाबू, ने सभासद जी के कार्य को सराहना दी।