Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरेली से ब्रजधाम यात्रा पर जा रही बस पलटी,एक दर्जन दर्शनार्थी घायल

बरेली से ब्रजधाम यात्रा पर जा रही बस पलटी,एक दर्जन दर्शनार्थी घायल

हाथरस।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ मार्ग स्थित रामपुर व भैरव मंदिर के बीच आज तड़के सुबह दर्शनार्थियों से भरी बस पलट गई। बस में सवार दर्जनभर से अधिक महिला व बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनको ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर बागला जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को हटाया, उसके बाद मार्ग सुचारू हो सका और पुलिस ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार जनपद बरेली से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आधा दर्जन बसों में भरकर श्रद्धालु ब्रज धाम बरसाना, मथुरा, गोवर्धन आदि का भ्रमण व दर्शन करने के लिए देर रात्रि को चले थे| जो कि आज सुबह लगभग 5 बजे थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर भैरव मंदिर के बीच पहुंचे तो अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क के बीचो-बीच पलट गई। बस के पलटने के बाद उसमें फंसे यात्रियों की निकली चीखों को सुनकर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण व राहगीर घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। कुछ समय बाद अन्य बसों में भरे श्रद्धालु भी आ गए। सूचना पुलिस को दी गई और 108 एंबुलेंस में भरकर घायलों को बांगला जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में गीता देवी पत्नी दर्शन पाल निवासी आजम नगर, सुषमा देवी पत्नी बालमुकुंद व प्रथा कुमार पुत्र बालमुकुंद निवासीगण फर्नीचर वाली गली, सुषमा देवी पत्नी गुलाबचंद निवासी अजय नगर, गीता देवी पत्नी राम मूर्ति काली वाली गली, हेमा पत्नी विनोद, प्रीति पुत्री विनोद निवासी शुक्लापुर, फूलवती पत्नी सीता प्रसाद काली वाली गली, विशाल पुत्र शांति प्रसाद, जग देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण शुक्ला वाली गली, बबीता पत्नी डालचंद, ज्योति पत्नी रवि, कांति पत्नी दिलीप, हनी पुत्र रवि निवासीगण काली वाली गली बरेली का उपचार बागला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया गया। जिसमें जय देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर बस के पलट जाने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी। पुलिस ने हाथरस से क्रेन को बुलाया जिसके माध्यम से बस को सड़क के बीच से हटा कर एक तरफ किया, उसके बाद मार्ग सुचारू हो सका। यात्रियों का कहना था कि बसों को आगे पीछे दौड़ाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर पलट गई, भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ वरना घटना इतनी बीभत्स थी कि कई लोग हताहत हो सकते थे।