कानपुर|जाम अतिक्रमण की शिकायत पर आज दोपहर बर्रा चौराहे पर जायजा लेने पहुंचे| आईजी मोहित अग्रवाल से मिले व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुये बताया की दुकान के आगे आढी तिरछी गाडी गाडी खड़ी करके सवारिया भरते हैं। जिससे पूरा हाईवे जाम हो जाता हैं। वही राम कार्नर की बात करे तो उनके यहाॅ आने वाले ग्राहको की गाडिया बेकायदा खडी कर दी जाती हैं।जिससे आने जाने वालो को जाम का सामना करना पडता हैं। इन सब समास्या को देखते हुये आईजी मोहित अग्रवाल ने एसपी ट्रैफिक बसंत लाल व क्षेत्रीय पुलिस को आदेश दिया, की पुल के नीचे बनी खाली जगह जिसे लोगो ने शौचालय बना रखा हैं। उसे साफ कराये साथ ही चौराहे के हर तरफ स्लिप वे बनवाये जाये| जिससे दाॅये व बाॅये जाने वालो को आसानी हो सके।साथ ही चौराहे सौ मीटर की दूरी मे कोई भी वाहन स्टैण्ड नही होना चाहिये। वही राम कार्नर स्वीट हाउस के बाहर रेलिंग लगा कर उनकी भी सीमा तय किया जाये| यदि कोई भी आदेश की अवहेलना करता पाया जाये तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाये। वही होली के त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री व अवैध तरीके से बिक्री की रोकथाम के लिये भी टीमे गठित कर दी गई हैं।जिससे होली का त्योहार शांती पूर्वक मनाई जा सके।