Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों ने सीखा आत्मनिर्भर बनने के गुण

प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों ने सीखा आत्मनिर्भर बनने के गुण

कानपुर।जिला उद्योग केंद्र तथा सीएफटीआई आगरा द्वारा एससी एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम के अंतर्गत जो 15 दिवसीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम तथा उद्यमिता एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम द्वारा 25 एससी एसटी छात्रों को उन्नाव में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से सीके वर्मा,बैंक से सुरेश चंद्र शुक्ला ने छात्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के लिए बधाई दी ।फिर मुख्य अतिथि सीके वर्मा ने छात्रों को लेदर जगत में उद्यमी बनने के गुण बताएं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास पर किए जा रहे कार्यों से भी छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात अतिथियों ने छात्रों द्वारा निर्मित अलग.अलग डिजाइन में बने फुटवियर को देखा तथा उन्हें बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीआइसी उन्नाव सीके वर्मा द्वारा सभी छात्रों को उनके द्वारा निर्मित फुटवियर का वितरण किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ.साथ हमीरपुर में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से बी पी गौत, एमएसएमई डीआई से राकेश चंद्र तथा डीआईसी से असिस्टेंट मैनेजर पारस नाथ राम ने सभी छात्रों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें क्लोजिंग, डिजाइनिंग, लास्टिंग तथा फर्निश के सभी हुनर सीखकर उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर केंद्र में सुशांत अवस्थी,विकास दीक्षित,विजय मिश्रा,नसीब खान,पंकज वर्मा रोहित, श्याम गुप्ता तथा सभी छात्र उपस्थित रहे।