कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, राम मिलन सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष. जिला विधिक प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में वृद्धाश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात में निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण समिति की अध्यक्ष डाॅ० शालिनी सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०. 12 एवं सदस्य रघुबर सिंहए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०.15 तथा सचिव साक्षी गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा किया गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धजनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के बारे में पूछने पर बताया गया कि कुछ वृद्धजनों की आंखों का ऑपरेशन कुछ समय पूर्व हुआ था परन्तु उन्हें अभी भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता है। इस संबंध में निरीक्षण समिति द्वारा वहां उपस्थित प्रबंधक सौरभ शर्मा को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी वृद्धजनों की जांच यथाशीघ्र करायें एवं उनकी देख.रेख शासकीय मानक के अनुसार ही करें जिससे कि वृद्धजनों को किसी भी पेरशानी का सामना न करना पड़े। अन्यथा की स्थिति में उचित कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धजनों के खान.पान के संबंध में भी जानकारी ली गयी तो वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि सुबह नाश्ते में पोहा.चाय व दोपहर के भोजन में कढ़ी.चावल, रोटी, सलाद दिया गया है। तथा सायं के समय चाय.लइया मिलता है। वृद्धजनों को कोविड.19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं साफ.सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया। सचिव महोदया द्वारा वृद्धाश्रम में नियुक्त प्रबन्धक सौरभ शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों को मास्क तथा सैनेटाइजर यथासमय उपलब्ध करायें तथा वृद्धजनों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।