हाथरस। तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा बीती रात्रि को सूचना पर जलेसर रोड पर एक ढाबे पर छापामार कार्यवाही करते हुए ढाबे पर अवैध तरीके से बिक रही शराब को पकड़ा है| और दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। जबकि ढाबे को सील करा दिया गया है। एसडीएम सदर अंजली गंगवार के मुताबिक बीती रात्रि को उन्हें मिली सूचना के आधार पर कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित बजरंग ढाबे पर छापामार कार्यवाही की गई और कार्यवाही के दौरान मौके से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री होते हुए मिली और ढाबा संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनके विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ढाबे पर अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के ही शराब की बिक्री की जा रही थी और मौके से दो लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है| पुलिस ने मुरारीलाल निवासी नयाबांस व भारत निवासी रमनपुर को गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, आवकारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार यादव, हे.का. रमेश सिंह, सुरजीत सिंह, सिपाही विशाल व इन्दपाल सिंह शामिल थे।