Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किशोर के लापता होने से परिजनों में खलबली

किशोर के लापता होने से परिजनों में खलबली

हाथरस| हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुवरजी से एक 15 वर्षीय किशोर के लापता हो जाने से परिजनों में भारी खलबली मच गई है। बताया जाता है गांव नगला कुवरजी निवासी करीब 15 वर्षीय किशोर दीपक पुत्र नेत्रपाल कल सुबह से लापता है। किशोर सुबह घर से गया था जिसके बाद अभी तक वापस नहीं लौटा है और उसकी समस्त संभावित स्थानों पर तलाश की जा चुकी है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है और परिजनों द्वारा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है।