Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिजन सोते रहे, चोर कर गए हाथ साफ

परिजन सोते रहे, चोर कर गए हाथ साफ

हाथरस।  हाथरस गेट क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में बीती रात अज्ञात चोर घर में घुस कर हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले गये। थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी परवेश पुत्र इब्राहीम पास के मकान में सो रहा था और दूसरे मकान में उनकी मां निशरण देवी सो रही थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में प्रवेश किया और मकान के अंदर से सोने, चांदी के आभूषणों के अलावा पचास हजार रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। आज सुबह चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।