Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने चुनाव को लेकर किया निरीक्षण

डीएम ने चुनाव को लेकर किया निरीक्षण

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आज तारीखों का ऐलान होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है और इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा सहपऊ क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सहपऊ के जनता इंटर कॉलेज में पहुँचकर मतदान व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया संबंधी व्यवस्थाओं को देखा गया और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ आरबी भास्कर, एसडीएम सादाबाद राजेश कुमार, प्रभारी बीडीओ सहपऊ, पंचायत अधिकारियों आदि के साथ सहपऊ कोतवाली प्रभारी मौजूद थे।