कानपुर नगर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य से जुडे सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी सौपें गये कार्यो का भली प्रकार निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के आवश्यक कार्यो में किसी भी प्रकार की गलती को कतई माफी नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। आदर्श आचार सहिंता का कतई उल्लंघन न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरुप ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जाये। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों को समन्वय व सामजस्य बनाकर निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी को किसी प्रकार की समस्या आने पर फौरन बतलायेंगे व कमी को मौके पर ही दूर करते हुये निराकरण करेगें। जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है पूरी गम्भीरता के साथ निभायेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिसके क्रम में जिला प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 को पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध है।
ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पद, प्रधान के 590 पद क्षेत्र पंचायत सदस्य के 789 पद तथा जिला पंचायत सदस्य के 32 पद का निर्वाचन एक साथ सम्पन्न होना है। सम्पूर्ण जनपद में एक साथ नामांकन, मतदान एवं मतगणना सम्पन्न होनी है। जनपद में 826 मतदान केन्द्र एवं 1994 मतदान स्थल बूथ निर्धारित है। ग्राम पंचायत सदस्य/प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी की नामांकन प्रक्रिया संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में सम्पन्न होगी तथा जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय में सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 03 अप्रैल 2021 से 04 अप्रैल 2021 पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक नामांकन होगा। 05 अप्रैल से 06 अप्रैल 2021 तक पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 07 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि व समय निर्धारित की गयी है। 07 अप्रैलए 2021 को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा। 15 अप्रैलए 2021 को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तकद्ध मतदान होगा। 02 मईए 2021 को ;पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तकद्ध मतगणना सम्पन्न होगी। इस मौके पर मतदान सामग्री की किट, मतपत्रों का वितरण, कन्ट्रोल रुम एवं शिकायत प्रकोष्ठ की व्यवस्था, जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, नामांकन, पोलिंग पार्टी की रवानगी, स्ट्रांग रुम, वीडियो, डिजीटल कैमरों, प्रेक्षक व्यवस्था, रुट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान, मतदान एवं मतगणना संबंधी समस्त सूचनाओं का आकलन आदि तैयारियों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिला अधिकारी वीरेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम सदर लक्ष्मी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी के अलावा सभी एसडीएम व प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।