“क्लब के सदस्य पूरे भारत में योजना के तहत जरूरतमंदों को करेंगे रक्तदान”
कानपुर। जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल (राजन) के अपने स्वजातीय बंधुओं की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए। उनके अपने उत्कृष्ट सामाजिक सहयोगी विचारों के क्रम में संतोष जायसवाल ने राष्ट्रव्यापी स्तर पर नितांत आवश्यक अभियान राष्ट्रीय रक्तसमर्पण योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना एक अभियान तहत चलाई जाएगी। इस योजना का जायसवाल क्लब, जायसवाल युवा क्लब, जायसवाल महिला क्लब के बैनर तले वृहद आरम्भ होगा।जायसवाल क्लब के अनुसार अब देश में कहीं भी किसी भी स्वजातीय बँधु को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। तो क्लब के सदस्य जल्द से जल्द उन्हें, उनके स्थान पर ही रक्तदान करने का भर्षक प्रयास करेंगे और उनके जीवन रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इस अभिया और योजना को लेकर क्लब के पदाधिकारियों ने देश के समस्त स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि इस पुण्य कार्यक्रम रक्तसमर्पण महासमर्पण में अपनी भी सहभागिता निश्चित करें। जिससे किसी अपने का भला हो सके।
इस योजना में अभियान प्रमुख उत्तर प्रदेश से ईशान जायसवाल राम, राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी दिल्ली से अमित भगत, राष्ट्रीय सचिव संगठन छत्तीसगढ़ से शशिधर जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव गुजरात से डॉ0 नताशा जायसवाल आदि लोगों का विशेष योगदान रहेगा।
सभी ने इस अभियान को निरंतरता प्रदान करने के लिए संकल्प लिया और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।