Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिकाओं ने दी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति

बालिकाओं ने दी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र के श्यामनगर मण्डल के चौधरी मैरिज लॉन में शाने कानपुर सामाजिक संस्था ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया ।जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। गायन में अपर्णा यादव को नृत्य में प्रीति शुक्ला को संस्था के संरक्षक अरविन्द सिंह ने सम्मानित किया। इसी प्रकार राजनीतिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । प्रमुख रूप से मुम्बई से आये टेलीविजन कलाकार रॉकी शाह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मनीष त्रिपाठी, गार्गी फॉउंडेशन की सुषमा चौहान, दीपक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।