Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाखों की प्रतिबन्धित दवा को पुलिस ने डीसीएम सहित पकड़ा,तीन गिरफ्तार

लाखों की प्रतिबन्धित दवा को पुलिस ने डीसीएम सहित पकड़ा,तीन गिरफ्तार

चंदौली| जिले की बबुरी पुलिस एवं स्वाट टीम ने क्षेत्र के लेवा तिराहे के पास से एक डीसीएम ट्रक संख्या यूपी 30ए टी 9054 से 32 बोरियों में भरी लाखों की प्रतिबन्धित दवा को बरामद किया है। बताया जाता है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस ने गाड़ी के साथ विशाल कुशवाहा निवासी निजामपुर जनपद हरदोई,अतिन कुमार निवासी निजामपुर जिला हरदोई एवं श्याम जी निवासी निजामपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को थाने पर लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 54/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 18 (सी)/27 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा 419/420 भादवी दर्ज किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव स्वाट टीम, थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह थाना बबुरी, उपनिरीक्षक अमित कुमार,हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित यादव तथा कांस्टेबल गौरव राय शामिल रहे।