सैफई,इटावा। पंचायत चुनाव एवं आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक कराने के लिए थाना सैफई परिसर में शांति कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए हुए गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान शांति कमेटी की बैठक में आए हुए लोगों से प्रभारी निरीक्षक सैफई वीरेंद्र बहादुर यादव ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के साथ आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक होली के पर्व को मनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि होली रंगों के साथ समाज में भाईचारा स्थापित करने का पर्व है। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को शांतिपूर्वक समाज में आपसी तालमेल बनाते हुए एक दूसरे का सहयोग कर मनाने की अपील की। इस मौके पर चंदगीराम यादव, मुकेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राजबहादुर कठेरिया, मुकेश गुप्ता, राम नरेश यादव प्रधान, लाल जी दुबे, राहुल गौर गीजा, नासिर खांए संजीव यादव हवाई पट्टी, संतोष शाक्य मौजूद रहे।