Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाह री कानपुर पुलिस, पीड़ित की जेब मे एक रुपया, और रिश्वत ली 100 रुपये

वाह री कानपुर पुलिस, पीड़ित की जेब मे एक रुपया, और रिश्वत ली 100 रुपये

झकरकटी बस अड्डे पर सिपाही कर रहे अवैध बसूली
कानपुर नगर । कानपुर नगर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में झकरकटी बस अड्डे पर सत्यवीर चौधरी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर अवैध बसूली की। बसों में सामान लेकर जाने वालो से 100 .100 रुपये की रिश्वत लेकर इन सिपाहियों ने विभाग को शर्मसार किया है, जब इसकी शिकायत एसओ बाबूपुरवा, व सीओ बाबूपुरबा से की गई तो सीओ ने जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है। कानपुर नगर के झकरकटी बस अड्डे पर व्यवसायी बस पर माल रखवाने के लिए सामान लाते है। तो बस अड्डे में अंदर बस के पास सामान पहुंचाने के लिये 100 रुपये रिश्वत ली जाती है। रिश्वत न देने की बजह से 2 .2 घण्टे यात्रियों को खड़ा किया जाता है। एक व्यक्ति कानपुर से इटावा के लिए बस में सामान चढ़ाने जा रहा था। उस व्यक्ति के जेब मे सिर्फ 1 रुपये का सिक्का था और पुलिस ने उससे रिश्वत की मांग की दो पैकेट पीड़ित बस में रख चुका था। बाकी दो पैकेट नीचे रखे थे। तो रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों ने 100 रुपये लेकर चार पैकेट बस में रखने दिए। सत्यवीर चौधरी जैसे रिश्वतखोर सिपाही समूचे विभाग को कलंकित कर रहे है। पीड़ित ने फोन पर बताया कि इटावा के लिए रोडवेज बस में सामान रखने आये थे। दो बंडल बस में चढ़ा दिए बाकी दो बंडल लेने आये। तो गेट पर सिपाहियों ने रोक लिया और बोले कि अंदर बसों में सबरियो के लिए जगह नही है और तुम सामान लेकर जा रहे हो सामान नही जाएगा, बस में बापस ले जाओ। हमने उन्हें बताया कि साहब दो बंडल बस में रख चुके है ।बस छूट जाएगी हमे जल्दी समान रखने दो पीड़ित ने कहा कि मेरी तलाशी ले लो मेरे पास सिर्फ 1 रुपया जेब मे है। इसके अलाबा मेरे पास कुछ नही है तो सिपाही बोला बस बाले से दिलाओ। फिर रिक्शे बाले ने सामान के मालिक से बात कराई और तय हुआ कि इटावा आपको पैसे दे देंगे सिपाही को 100 रुपये दे दो। तब जाकर सिपाही को 100 रुपये दिए और माल गाड़ी में रखा। पीड़ित की शिकायत की बाबूपुरवा सीओ ने गंभीरता से लिया है कहा की जांच कर कार्यवाही होगी।