Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतगणना स्थल बनाये जाने हेतु अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरवनखेड़ा ब्लॉक में स्थित  ‘केएसबीडी पीजी कॉलेज’ का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में मतगणना सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाये तथा विद्यालय परिसर में मतगणना के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई क्षति हो जाती है। तो उसको तत्काल दुरस्त करवाया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सरवनखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर कोविड.19 वैक्सीनेशन की स्थिति का मूल्यांकन किया। तथा इस बात पर उन्होेने नाराजगी व्यक्त की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सक अनुपस्थित है। जिलाधिकारी ने तत्काल दूरभाष पर उनसे वार्ता की और कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अस्पताल परिसर में उपस्थित होने का आदेश दिया। साथ ही उपस्थित लोगों को कोविड.19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सचेत किया कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करे ताकि वे सुरक्षित रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, खंड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।