Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्लास्टिक के पाइप की चोरी के आरोप में तीन को भेजा गया जेल, एक फरार

प्लास्टिक के पाइप की चोरी के आरोप में तीन को भेजा गया जेल, एक फरार

शिवली/कानपुर देहात। बीते दिन हुई नगर पंचायत परिसर में रखे प्लास्टिक के पाइपों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पाइपों के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। वही एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। बीते दिन ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पाइप चोरी का मामला दर्ज कराया था। वही पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही जांच कर आरोपियों को पाइपों के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया । बीते दिन हुई नगर पंचायत कार्यालय परिसर शिवली में प्रो0 में कुमार केन्ट्रेक्शन एन्ड सप्लायर्स के ठेकेदार राम कुमार गुप्ता पुत्र देवी चरण गुप्ता निवासी तेजाब मिल केंपस कानपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नगर पंचायत शिवली के अंतर्गत सरकारी हैंडपंपों के रिबोर का कार्य करा रहा है। रिबोर में प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पीवीसी पाइप क्रय किए थे। जिसमें से 34 नग पाइप कार्यालय परिसर में देखरेख में रखवा कर 28 मार्च 21 को गया था । दिनांक 30 मार्च 21 को ठेकेदार के भाई कृष्ण कुमार उर्फ सुनील कुमार फर्म का कार्य देखते है। जब उसने शिवली नगर पंचायत परिसर में आकर देखा कि 34 पाइप में सिर्फ 14 पाइप ही बचे है। तो उसने दूरभाष से भाई को सूचित किया कि वर्तमान में कार्यालय में 14 पाइप मौजूद है। जबकि 20 नग पाइप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके गायब कर दिए गए हैं। ठेकेदार होली त्यौहार के समय बाहर होने के कारण चोरों ने घात लगाकर 20 मिनट पाइप को पार कर दिया। वहीं जब ठेकेदार ने नगर पंचायत परिसर में आकर देखें तो वह अचंभित रह गया और 20 पाइप कम थे। जिसको देखते ही वह कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है वही पुलिस ने मामला दर्ज होते ही 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पाइप चोरों को मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी रामानंद पुत्र गोरेलाल निवासी अटीया रायपुर थाना रसूलाबाद ने पुलिस को बताया कि अपने साथी उमेश पुत्र राम शंकर निवासी अटीया राय पुर थाना रसूलाबाद के साथ मिलकर नगर पंचायत कार्यालय से पाइप चोरी कर उसने दुकान संचालक मनोज सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी बड़ागाव कपराहट कंहजरी थाना रसूलाबाद व राम मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी बड़ागांव कपराहट रसूलाबाद को प्लास्टिक के पाइप को सस्ते दर पर बेच दिए थे। वहीं पुलिस ने छापामारी कर पाइपों को बरामद कर लिया है। जहां पर उमेश पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है। जिसको जल्द से जल्द पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा ।