हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुआ, सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2745 रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद हुए हैं। गिरफ्तार जुआरियों में चन्दन पुत्र रमेश निवासी लोहिया नगर, पवन पुत्र बबलू निवासी ओढपुरा, धर्मवीर उर्फ रवि पुत्र ओमप्रकाश उर्फ अशोक निवासी इगलास अड्डा व शाहिद पुत्र हफीज निवासी पत्थर वाली गली इगलास अड्डा हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र, उपनिरीक्षक वीर सिंह, सिपाही सौरभ सिंह, रिंकू सिंह, सचिन कुमार, मुजम्मिल शामिल थे।