Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने शासन के 37 कार्याे व कोविड.19 की समीक्षा, दिये निर्देश

डीएम ने शासन के 37 कार्याे व कोविड.19 की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासन के 37 कार्यो व कोविड.19 टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2020.21 में विभिन्न विभागों जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, डीआरडीए आदि विभागों के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी दी जो लक्ष्य के प्रगति के मामले में डी श्रेणी में पाये गये तथा स्पस्ष्टीकरण के भी निर्देश दिये गये है। वहीं जिलाधिकारी ने लक्ष्य में ए श्रेणी पाने वाले विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों का वित्तीय वर्ष 2021.22 में लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही पायी जायेगी। तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने कोविड.19 के चलते टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा किये जाने की बात कही तथा केन्द्र भी बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डाक्टरों की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक बिना अनुमति के अपने अस्पताल से अनुपस्थित न रहे। वहीं उन्होंने गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाये जाने तथा लापरवाही न की जाये। वहीं उन्होंने कोविड.19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सीएमओ को निर्देशित किया, कि कोविड एल.1 व एल.2 अस्पताल पूरी तरह सभी व्यवस्थाओं से दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड.19 जांच की जाये तथा कान्टेªक्ट टेªसिंग भी ज्यादा की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोग मास्क अवश्य लगाये तथा उचित दूरी का पालन हो व सैनेटाइजर का प्रयोग हो किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डीएसटीओ शीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, सीएमओ डा0 राजेश कटियारए,अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।