शिवली/ कानपुर देहात । त्रिपंचायत चुनावो को देखते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा का एहसास दिलाये जाने को लेकर शिवली कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर चौकी के अतिसवेदनशील गांव बैरी सवाई बैरी दरियाव बाघपुर ककरदही रास्तपुर में कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला के नेतृव में पीएसी पुलिस बल के साथ बाघपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने पैदल फ़्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही अराजक्तव्यों को चेतवानी देते हुए कहा है किसी भी तरह की अफवाह व भृमक सूचना न फैलाये साथ ही भावी प्रत्याशियों को भी आगाह किया है कि चुनाव लड़ने के दौरान गैर कानूनी कार्य न करे पकड़े जाने पर कठोर कांनूनी कार्यवाही की जाएगी । वही शराब माफियो को भी कड़े रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है। कि अवैध शराब विक्री करते या नाजायज शराब मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी । फ़्लैग मार्च के दौरान आम जनता से कोतवाल ने कहा कि किसी भी तरह के बहकावे में न आये अपने मत का प्रयोग करे साथ ही गैर कानूनी कार्य करने वालो की सूचना दे जिससे अपराध को रोका जा सकेगा । इस दौरान कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला , बाघपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक अंकित, हेड कांस्टेबल राजीव, हेड कांस्टेबल सर्वेश व कांस्टेबल कमलेश मौर्य, प्रदीप सिंह, सुरेंद कुमार, गणेश सिंह आदि पुलिस बल सहित पीएसी मौजूद रहे ।