Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत चुनाव में अन्तिम दिन दिग्गजों ने किये नामांकन,क्षमा शर्मा ने भरा निर्दलीय पर्चा

जिला पंचायत चुनाव में अन्तिम दिन दिग्गजों ने किये नामांकन,क्षमा शर्मा ने भरा निर्दलीय पर्चा

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है और जिला पंचायत के 24 वाडों में भी हर वार्ड में चुनाव रोचक एवं कांटे का होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि चुनाव मैदान में एक से बढ़कर एक प्रत्याशी उतरे हुए हैं तथा सबसे ज्यादा सुर्खियों में मुरसान क्षेत्र का वार्ड 14 है और यह वार्ड आज सबसे ज्यादा हॉट सीट बना हुआ है। वार्ड 14 में और ज्यादा रोमांच कल उस वक्त पैदा हो गया, जब वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की पत्नी  क्षमा शर्मा द्वारा भी अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल कर दिया गया है और वार्ड 14 में अब मुकाबला बेहद रोचक एवं रोमांचक हो गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए कल चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिनमें वार्ड संख्या 14 से पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल उपाध्याय की धर्मपत्नी  रितु उपाध्याय द्वारा भारतीय जनता पार्टी से एवं वार्ड संख्या 16 व 20 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं उनकी पत्नी  सरोज उपाध्याय, वार्ड संख्या 14 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की पत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ. उमाशंकर शर्मा लाॅर्ड की पुत्रवधू  क्षमा शर्मा, वार्ड संख्या 11 से भारतीय जनता पार्टी से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी रत्नेश चटर्जी, बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख की पत्नी  हेमलता देशमुख द्वारा वार्ड संख्या 12 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह भैयाजी की पत्नी  प्रभा सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी से वार्ड संख्या 24 से नामांकन दाखिल किए गए हैं। जबकि पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी द्वारा वार्ड संख्या 11 से बसपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया है। इनके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  ओमवती यादव, हरवेन्द्र सिंह उर्फ हर्रो, यथार्थ चौधरी, राजा गरूणध्वज सिंह, डॉ. मीनू यादव, राजा बाबू गहलोत, पंकज प्रेमाकर, प्रीति सेंगर, रीना देवी, सरला सिंह, डा. मोहनसिंह आदि सहित कुल 184 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं और अब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 322 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन के बाद अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और वार्ड संख्या 14 में चुनावी घमासान को लेकर चर्चा बेहद तेज हो गई है और लोगों में अभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि वार्ड 14 का चुनाव परिणाम क्या होगा। जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की पत्नी  क्षमा शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने से वार्ड में बेहद रोमांच पैदा हो गया है।
उक्त सभी प्रत्याशियों के कल नामांकन के दौरान सभी दलों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। जिनमें पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, सांसद राजवीर दिलेर, विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व मंत्री मुकुल उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महेन्द्र सिंह आचार्य, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी, गिनेश यादव, बबलू यादव, शिवदेव दीक्षित, प्रेमसिंह कुशवाहा, अनिल सिसोदिया, मूलचंद वाष्र्णेय, अविनाश तिवारी, धर्मेन्द्र उपाध्याय, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख, मंडल कोऑर्डिनेटर केसी निराला, पूर्व जिला सचिव शौबी कुरैशी आदि तमाम लोग मौजूद थे।