Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम एवं एसपी ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस

डीएम एवं एसपी ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस

चकिया/ चन्दौली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों से लोहा लेते शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन में तैनात जवान धर्मदेव कुमार 34 शहीद हो गए। परिजनों को इसकी जानकारी रविवार के शाम को मिलीएजिससे घर में कोहराम मच गया। शहीद के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। वही देर रात को डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया गया कि रामआसरे गुप्ता के तीन पुत्रों में धर्मदेव ज्येष्ठ थे। दूसरे पुत्र आनंद कुमार गुप्ता की गांव में किराने की दुकान है। जबकि तीसरे पुत्र धनंजय गुप्ता भी सीआरपीएफ में तैनात हैं। वर्ष 2012 में धर्मदेव का चयन सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 210 में हुआ था। एक फरवरी को वह गांव आए थे। एक सप्ताह तक परिजनों के साथ समय बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट गए। उन्होंने पत्नी मीना देवी से होली पर छुट्टी लेकर घर आने का वादा किया था।धर्मदेव की शहादत से पूरा गांव मर्माहत है। ग्रामीण इसके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।