चंदौली।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मदेव का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। जहां नम आंखों से जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल, डीएम, एसपी, सैयदराजा विधायक, चकिया विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। भारत माता की जय शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता अमर रहे जैसे तमाम नारे गुंजते रहे।शहीद जवान की पत्नी, ससुर सहित भाई ने सीएम के आने का मांग किया। भाई व पिता का कहना था कि मुख्यमंत्री आकर हमारे शहीद भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करेें। अधिकारियों व मंत्री द्वारा काफी समझाने के बाद माता, पिता सहित परिजनों ने अंतिम दर्शन किया। करुणवंदन देख मौजूद सभी के आंखों से आंसू निकल आए। जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन प्रमाणपत्र शहीद जवान के भाई को सौंपा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 1 नौकरी देगी। वहीं शहीद जवान के नाम पर रोड़ का नाम रखा जायेगा।शहीद जवान को अंतिम दर्शन के दौरान शस्त्र सलामी दी गयी।