Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस.वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे, गोरखपुर.आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस.वे, गंगा एक्सप्रेस.वे, डिफेन्स काॅरीडोर एवं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सीईओ यूपीडा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्माण कार्यों में गति लाकर निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस.वे का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है तथा कार्य की भौतिक प्रगति करीब 51 प्रतिशत है। मुख्य कैरिज.वे की एक साइड 28 फरवरी 2022 तक यातायात के लिए चालू हो जायेगी। एक्सप्रेस.वे की दोनों साइड के चालू होने की संभावित तिथि 30 अप्रैल 2022 है। परियोजना के समस्त कार्य 30 सितम्बर 2022 तक पूरे हो जायेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे के निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि इस माह के अन्त तक मेन कैरिज.वे का निर्माण पूरा हो जायेगाए तत्पश्चात् इसे यातायात के लिए खोल दिया जायेगा। इस परियोजना के अन्तर्गत सभी कार्य पूर्णता की ओर हैं।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस.वे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। माइल स्टोन एक के पैकेज वन के लक्ष्य 10 प्रतिशत के सापेक्ष 16.13 प्रतिशत तथा पैकेज दो के लक्ष्य 8.60 प्रतिशत के सापेक्ष 16.37 प्रतिशत भौतिक प्रगति हासिल कर ली गयी है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस.वे परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय सारिणी से भी तेज प्रगति से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस.वे की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि करीब 26 प्रतिशत भूमि क्रय की जा चुकी है तथा शेष भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से चल रही है। गंगा एक्सप्रेस.वे के लिए अब तक करीब 1897 हेक्टेयर भूमि क्रय की गयी है।