Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनाज वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार,लापरवाही पड़ सकती है भारी

अनाज वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार,लापरवाही पड़ सकती है भारी

शिवली, कानपुर देहात। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर जहाँ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बैठक कर कोरोना से बचने के लिए योजना बनाकर लोगो मे जागरूकता अभियान चला रही है ।वही मैथा तहसील क्षेत्र में कोटेदार सोसल डिस्टशिंग की धज्जियां उड़ा कर राशन वितरित कर रहे। वही कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल भी नही किया जा रहा है। न ही कोटेदार कोरोना महामारी से बचने के पुख़्ता इंतज़ाम किये है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघपुर के राशन वितरण शैलेश कुशवाहा की दुकान पर राशन वितरित करने के दौरान कोरोना महामारी का जरा सा भी भय नही दिख रहा है। जहाँ एक ओर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें कोरोना महामारी से बचने के उपाय खोज करने में जुटी है वही आलाधिकारियों को लोगो में जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जा रहे है। लेकिन सरकार के फरमान के बाद भी आलाधिकारियों की लापरवाही के चलते राशन वितरित के दौरान बिना मास्क के लोगो का हुजूम देखने को मिला साथ ही सोशल डिस्टशिंग का भी पालन नही किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है लोगो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कोरोना की भय से कई राज्य सरकारों ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन उसके बाद भी लोग इतनी बड़ी लापरवाही बरत रहे है। वही बाघपुर राशन वितरण के संचालक शैलेश ने कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के निर्देश का पालन करते नही दिखाई दे रहे है। साफ तौर पर कह सकते है, कि वह सब जानते हुए भी सरकार व आलाधिकारियों के निर्देशो को धता बता रहे है। उनको किसी भी तरह का खौफ नही है। कोरोना महामारी जैसी बीमारी लोगो के लिए मुसीबत बनी है। वही राशन वितरण संचालक की लापरवाही से कई लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र यादव से दूरभाष द्वारा सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कॉल रिसीव न करने के कारण सम्पर्क नही किया जा सके। उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।