रसूलाबाद,कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिरुहन जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव जन संपर्क के दौरान जब कठिऊरा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव से रामगंगा नहर से कुलावे रखवाने की मांग की। किसानों ने उनसे कहा कि कुलावे रख जाने से नहर का पानी उनके खेतों तक आसानी से पहुंच जायेगा। जिससे किसान को फसल में पानी देने के लिए आसानी रहेगी फसल सूखा ग्रस्त होकर बर्बाद नही होगी। यह देखते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर कुलावा रखवाने का किसानों को आश्वासन दिया और तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ रामगंगा नहर पुल पर पहुंचकर कुलाबा रखने हेतु समुचित स्थान का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कुलाबा रखवा दिया जाएगा। बिरहुन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव की कार्यशैली को देखकर किसान खुश इस लिए नजर आए क्योंकि वह अपने चुनाव के पहले ही किसानों की समस्याएं सुनने लगे। अब यदि प्रत्याशी पुष्प दीप सिंह यादव पर किसानों का आशीर्वाद हो गया। तो खेतों में विकास की गंगा बह जाएगी और प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव के लिए किसान भी समर्पण भाव से चुनाव में अपना खेल दिखा सकता है।
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्प दीप सिंह यादव से ग्रामीणों ने राम गंगा नहर में कुलाबा रखवाने की मांग