Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत चुनाव के चलते पुलिस ने एक माह में 115 शराब तस्कर गिरफ्तार,1800 लीटर शराब बरामद

पंचायत चुनाव के चलते पुलिस ने एक माह में 115 शराब तस्कर गिरफ्तार,1800 लीटर शराब बरामद

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा विगत एक माह में अवैध शराब निर्माण व तस्करी करने वाले कुल 115 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से करीब 1800 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद व कच्ची शराब बनाने वाली 2 भट्टियों का भंडाफोड किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध जनपद में एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अभियान के दौरान विगत एक माह में हाथरस पुलिस द्वारा अवैध शराब का निर्माण और शराब तस्करी करते 115 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से करीब 1800 लीटर शराब (देशी एवं विदेशी) बरामद की गई है। साथ ही अभियान के दौरान ही विगत एक माह में पुलिस द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब निर्माण करने वाली 2 शराब की भट्टियों को पकड़ा गया तथा कच्ची शराब बनाते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।