हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत आज जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी आदि के लिए कलेक्ट्रेट, ब्लॉक व तहसीलों पर नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही तथा समाचार लिखे जाने तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जा रहा था। जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गये थे वह चुनाव प्रचार सामिग्री खरीदने में जुट गये हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत आज चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया थी जिसके अंतर्गत बताया जाता है जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 324 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे और नामांकन की जांच पड़ताल के बाद आज नाम वापसी की प्रक्रिया थी और छह नामांकनों के नाम वापस लिए जाने की सूचना है। इसके साथ ही आज ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन भी किए गये हैं और देर शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा की जा रही थी और अपने अपने चुनाव चिन्हों को लेने के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ कलेक्ट्रेट में एवं ग्राम प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ ब्लॉक व तहसील पर लगी हुई थी। चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचे थे और उनकी भीड़ ऐसी लग रही थी जैसे कि कोई मेला लग रहा हो। समाचार लिखे जाने तक सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और देर शाम तक सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में अपने अपने चुनाव चिन्हों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे और जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गये हैं वह चुनाव सामिग्री खरीदने में जुट गये हैं।