Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएमओ ने अवैध रुप से संचालित हो रहे दर्जनो अस्पतालो पर मारा छापा

सीएमओ ने अवैध रुप से संचालित हो रहे दर्जनो अस्पतालो पर मारा छापा

जमालपुर,मीरजापुर। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा.निर्देश पर एडिशनल सीएमओ अरुण कुमार ने अवैध रुप से संचालित हो रहे दर्जनो अस्पतालो पर छापा मारा। जिससे प्राइवेट अस्पताल के संचालको मे हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह एडिशनल सीएमओ डोहरी संचालित हो रहे एक अस्पताल पर पहुंच गए। जहा ना तो कोई बोर्ड लगा था ना ही उक्त चिकित्सक के पास कोई कागजात नही रहने पर सीज कर दिया गया।वही जमालपुर बाजार मे चल रहे वेदांग हास्पिटल, दर्शन क्लीनिक पुरानी शराब की गली, कैन्ड लैप हास्पिटल, जैसे दर्जनो अस्पताल पर जाकर सम्बन्धित कागजात,कुडा निस्तारण,अग्निशमन, चिकित्सको की मौजूदगी,ओपीडी रजिस्टर ना मिलने पर नोटिस दिया गया।सीएचसी प्रभारी डाक्टर राजन सिंह ने बताया की क्षेत्र के सेमरा, हसौली,जलालपुर, ओडी, मठना जैसे कई जगहो पर मानक के विपरीत नर्सिंग होम संचालन करते हुए पाया गया है। उसे नोटिस दिया गया है। जो लगातार एक महिने तक चलती रहेगी।कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रही।