रसूलाबाद, कानपुर देहात। रसूलाबाद की जनता के अति प्रिय भाजपा नेता लोकतंत्र सेनानी पंडित रामविलास त्रिपाठी का वृहस्पतिवार अचानक हार्ड अटैक का दौरा पड़ जाने से अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया ।उनकी मौत की खबर सुनकर हजारों लोगों का जनसैलाब उनके अंतिम दर्शनों के लिए दौड़ पड़ा शुक्रवार को जनपद के राजनैतिक दलों में सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओ ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से भाव भीनी विदाई दी। मौत की उस मनहूस घड़ी ने नगर के प्रिय व जनप्रिय नेता रामबिलास त्रिपाठी को अपनी आगोश में लेकर रसूलाबाद की जनता से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया अब तो बस त्रिपाठी जी द्वारा रसूलाबाद की जनता के लिए किए गए कार्य दिए गए स्नेह को लोग याद कर कर सिसकियां भरने को मजबूर है । त्रिपाठी ने जन सहयोगी इंटर कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता के साथ उनका राजनैतिक जीवन जनसंघ से शुरू हुआ और भाजपा के बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे। पद लोभी न होने के कारण वह ज्यादा समय क्षेत्र की जनता के बीच ही बिताते थे । राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता चाहे अटल बिहारी बाजपेयी हो चाहे आडवाणी राजनाथ सिंह मुरली मनोहर जी से लेकर प्रदेश स्तर का कोई भी नेता हो स्वयम भारत के महामहीम राष्ट्र पति राम नाथ कोविंद उनके यहां हर कार्यक्रम में आते थे । रामनाथ जब बिहार के राज्यपाल थे। तो वह स्वयम हेलीकाप्टर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में आये थे और वह त्रिपाठी जी को सम्मान की दृष्टि से देखते व सम्मान देते थे ।ऐसी महान विभूति का अचानक चला जाना जनता को बेहद कष्ट दे गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल प्रमुख नेताओं में अकबरपुर लोक सभा सांसद भोले सिंह, कन्नौज लोक सभा सासंद सुब्रत पाठक, राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर, समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र कुमार पांडेय, झीझक ब्लाक प्रमुख बब्बन शर्मा व पत्रकार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता सहित हजारों लोगों ने अपने चहेते नेता मार्गदर्शक को अश्रु पूरित नेत्रों से विदाई दी । जहां हिन्दू परम्पराओ के बीच विठुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।