चंदौली। शहाबगंज हड़ौरा गांव सभा के भिटियां स्थित शिव मंदिर पर किसान विकास मंच के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हाल ही में बने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया।इस मौके पर किसान महापंचायत के मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन किसानों के भविष्य को तय करेगा। यह कानून किसानों के रास्ते में कांटा सिद्ध होगा। इसे संगठित होकर हमें उखाड़ फेंकना होगा। वक्ताओं ने कहा कि इस कानून के बहाने देश के खाद विक्रेता बीज कीटनाशक विक्रेता कृषि यंत्र विक्रेता राइस मिलर अधिया कूत पेशगी रेहन पर खेती करने वाले किसान व मजदूर एफसीआई क्रय केंद्र सरकारी मंडियां इत्यादि सब कुछ समाप्त करने की योजना है।सरकार देशी विदेशी कंपनियों को मालामाल व लोगों को कंगाल बनाने पर तुली हुई है। यह तीनों काले कानून जमाखोरों के पक्ष में कानूनी हथियार हैं।आपको बता दें कि किसान महापंचायत के लिए यहां के क्षेत्रीय लोगों ने कई दिनों से तैयारी कर रखी थी। किसान महापंचायत में वक्ताओं ने एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की।वक्ताओं ने पराली अध्यादेश की कानूनी वापसी एवं विद्युत बिल अधिनियम 2020 की वापसी की भी मांग की। इस दौरान बहुत से लोग मौजूद रहे।