Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी कर्मचारी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,डीएम से शिकायत

सरकारी कर्मचारी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,डीएम से शिकायत

रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद विकाश खण्ड की ग्राम पंचायत ओरंगपुर गहदेवा में ग्राम प्रधानी के चुनाव में खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर एक महिला प्रत्याशी के पति पर जो सरकारी सेवा में सर्विश करते हुए भी मतदाताओं को पेंशन व सिलाई मशीन का प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई |है उक्त आरोप जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात को भेजी शिकायत में ओरंगपुर गहदेवा के बलवान सिंह यादव ने लगाते हुए कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी सुषमा शुक्ला के पति आदेश कुमार शुक्ला बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात के वेतन कार्यालय में पोस्ट है। जो अपनी पत्नी के समर्थन में भारी हुजूम के साथ वोट मांगकर सरकारी नियमावली का उल्लंघन के साथ पेंशन व सिलाई मशीन का प्रलोभन देकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है । बलवाल सिंह ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि इस कर्मचारी ने सांठगांठ कर कम आयु वाले व ग्राम सभा के बाहर रहने वाले लोगो के नाम वोटर। लिस्ट में बढ़वा लिए है। बलवान सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।