Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 2 उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 2 उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद पुलिश ने रसूलाबाद प्रथम से सदस्य जिला पंचायत पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य प्रत्याशियों को चेताया है कि बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया। तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । थाना रसूलाबाद में जिला पंचायत रसूलाबाद प्रथम से सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह व प्रियंका उर्फ शोभा सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पता चला कि रसूलाबाद प्रथम से पहले प्रियंका सिंह दावेदार थी लेकिन आरक्षण क्रम में अब पुरुष व महिला कोई लड़े के कारण अब उनके पति राजू सिंह चुनाव लड़ रहे है । रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा का कहना है आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है इस लिए प्रत्याशियों को प्रसाशन से अनुमति लेकर ही नियमो के तहत ही चुनाव प्रचार होना चाहिए अन्यथा संज्ञान में प्रामाणिक तथ्य आने पर शख्त कार्यवाही की जाएगी ।