Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिये निर्देश

डीएम ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व उससे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड.19 के मद्देनजर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा कोविड.19 टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाये। कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये जाये तथा कान्ट्रेक्ट टेस्टिंग भी सभी कोरोना पाजिटिव मरीजों की जाये। वहीं उन्होंने कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर को सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये तथा कोविड कमान्ड सेन्टर में उपस्थितजनों से कहा कि कोविड मरीजों का हाल चाल लेते रहे। तथा होम आइसोलेशन के मरीजों के पास दवा आदि सभी व्यवस्थायें रहे। इस बात को सुनिश्चत करे। वहीं उन्होंने गोल्डन कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि गोल्डन कार्ड में प्रगति लाये तथा प्रतिदिन दो हजार गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखे।