फिरोजाबाद। लक्ष्मी चैरिटेबल ब्लड बैंक के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को सुहाग नगर स्थित ब्लड बैंक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर आगे भी सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का संस्था की अध्यक्षा लक्ष्मी सिकरवार व उनके परिवार ने स्वयं रक्तदान कर शुभारंभ किया। लक्ष्मी सिकरवार ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है। नानक चंद्र अग्रवाल द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुये रक्तदान के बारे में बताया। वहीं नौजवान समाज सेवा सोसायटी की तरफ से अध्यक्ष एमडी शहरोज ने स्वयं रक्तदान करते हुए अपनी टीम से अल्कार कुरेशी सहित करीब 10 लोगों का रक्तदान करवाया। इस दौरान एक पत्रकार ने भी शिविर में पहुंच रक्तदान कर अपना जन्मदिन ब्लड बैंक में मनाया। रक्तदान शिविर में करीब 62 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 70 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान रोहित प्रताप सिंह सिकरवार, एसए ब्लड डोनेशन ग्रुप के अध्यक्ष अमित गुप्ता, वकील नवी अफगानी, डा. साजिद हुसैन, योगेश कुमार, प्रवीन चैहान, नितिन पुरी, बबिता, आलोक कुमार, देवेश यादव, डा. अभिषेक, नीलम तौमर, अवधेश सिकरवार, परमवीर सिंह तौमर आदि मौजूद रहे।