Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामांकन के दौरान जुलूस निकाल रहे प्रत्याशियों व समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

नामांकन के दौरान जुलूस निकाल रहे प्रत्याशियों व समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

शिवली/कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान विकास खण्ड कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। अंतिम दिन नामांकन के दौरान प्रशासन पूरी तरह बंदोबस्त के साथ मौजूद रहा। नामांकन के दौरान जुलूस निकाल रहे प्रत्याशियों व समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने सोशल डिस्टेंसिंग की प्रत्यासियो से अपील की साथ ही मास्क लगाने वाले प्रत्याशियों का नामांकन किया गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड कार्यालय मैथा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्यासी काफी संख्या में नामांकन कराने पहुंचे साथ ही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने प्रत्यासी व प्रस्तावकों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नामांकन कराने की अपील की। लेकिन विकास खण्ड कार्यालय में नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया। मैथा ब्लॉक कार्यालय के कुछ ही दूरी पर ग्राम मांडा मैथा प्रत्यासी भारी संख्या में जुलूस के साथ नामांकन कराने जा रहे थे तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यासियो व समर्थकों को हिरासत में ले लिया वही हिरासत में लिए गए प्रत्यासी के महिला सर्मथकों पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे, हंगामा बढ़ते देख पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को इतर बितर कर दिया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन के दौरान जुलूस निकाल रहे लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।